कानपुर में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की मूर्ति स्थापना के लिए 37.35 लाख रुपये की स्वीकृति

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 12:40 AM (IST)

लखनऊ, पांच अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर नगर स्थित सर्किट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापना के लिए 37.35 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
राज्य मंत्रिपरिषद की मंगलवार को हुई बैठक में कानपुर नगर स्थित सर्किट हाउस में ‘भारत रत्न’ वाजपेयी की मूर्ति की स्थापना के कार्य हेतु प्रस्तावित कुल 37.35 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
यहां जारी एक सरकारी बयान में बताया गया कि इसके अन्तर्गत मूर्ति की स्थापना का कार्य, मूर्ति स्थापना के लिए प्लेटफॉर्म के निर्माण का कार्य, रेलिंग आदि का कार्य तथा अन्य विविध कार्य सम्मिलित हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कानपुर से गहरा जुड़ाव था और उन्होंने यहां उच्‍च स्‍तर की शिक्षा प्राप्त की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static