आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, एक की मौत, चार घायल

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 10:37 PM (IST)

आगरा,21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि कोहरे के चलते एक कार ट्रक में जा घुसी, जिससे कार लगभग चार सौ मीटर तक घिसटती चली गयी।
इस संबंध में थाना फतेहाबाद के निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मरने वाले की पहचान राम शरण के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

सिंह ने बताया कि पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static