उप्र: नोएडा में आग से दर्जनभर दुकानें जलकर राख

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 08:08 PM (IST)

नोएडा, 23 मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में बने एक वाणिज्यिक कांम्प्लेक्स के बेसमेंट में सोमवार को भयंकर आग लग गई। इस घटना में दर्जनभर दुकानें जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दर्जनभर गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में हंसराज टावर के बेसमेंट में स्थित एक दुकान में सोमवार को आग लग गई।
उन्होंने कहा कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि वहां पहुंचे दमकल विभाग तथा पुलिस के कर्मचारियों ने टावर के अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला तथा आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के चलते वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। उन्होंने बताया कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static