गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 158 नये मरीज

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 10:43 AM (IST)

नोएडा, सात अगस्त (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में रविवार को 158 नये लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 94 लोग उपचार के बार कोविड-19 से मुक्त हुए। जिले को लेकर रविवार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 1,06,175 मरीजों का उपचार किया जा चुका है।

रिपोर्ट के मुताबिक जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 491 लोगों की अब तक मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रयोगशाला में रोजाना करीब 1200 और निजी लैब में 250-300 कोरोना संदिग्धों की जांच हो रही है। अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में भी मामूली इजाफा हुआ है।

वर्तमान में जनपद में इलाजरत कोविड-19 के मरीजों की संख्या 871 है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static