मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे में दंपति और उनके बच्चे की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 12:25 AM (IST)

मुजफ्फरनगर (उप्र) 26 नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में एक दपंति और उनके एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार, नई मंडी थाना क्षेत्र के राठेड़ी कट के समीप दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से चलाया जा रहा कैंटर ट्रक डिवाइडर से टक्करा कर दो कारों पर पलट गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में आशीष अवस्थी (35), उनकी पत्नी नूपुर अवस्थी (34) और दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) महावीर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अब तक ट्रक चालक का पता नहीं लगा पाई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static