नोएडा मेट्रो में एक दिन में रिकॉर्ड 52696 लोगों ने की यात्रा

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 10:05 AM (IST)

नोएडा, एक दिसंबर (भाषा) नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ने गत बुधवार (30 नवंबर) को 52696 यात्रियों के सफर के साथ रिकॉर्ड कायम किया, क्योंकि यह एक दिन में यात्रियों की सर्वाधिक संख्या है।

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन संचालित करता है।
एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 50,231 यात्रियों की संख्या 17 अक्टूबर को दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले इस साल 14 अक्टूबर (48,852) और 26 सितंबर (48,396) को सर्वाधिक यात्रियों की संख्या दर्ज की गई थी।

एक्वा लाइन को जनवरी 2019 में जनता के लिए खोल दिया गया था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static