लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की सास को जारी नोटिस पर आयकर विभाग से जवाब तलब
punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 10:53 PM (IST)

लखनऊ, 24 जनवरी (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने प्रांतीय राजधानी के पॉश इलाके में बेनामी संपत्ति मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी की सास को जारी नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर आयकर विभाग से जवाब मांगा है।
खंडपीठ ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख दो फरवरी तय की है।
न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की पीठ ने मंगलवार को इंद्रमणि की सास मीरा पांडे द्वारा दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया।
आयकर विभाग ने पांच जनवरी, 2023 को जारी नोटिस में मीरा पांडे पर बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगाया। नोटिस में कथित तौर पर इंद्रमणि को लाभार्थी बताया गया है।
याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जे. एन. माथुर और अभिनव नारायण त्रिवेदी ने दलील दी है कि नोटिस अवैध है और अधिकार क्षेत्र से परे है लिहाजा इसे रद्द किया जाना चाहिए।
याचिका का विरोध करते हुए आयकर विभाग ने जोर देकर कहा कि इस बात के पर्याप्त सुबूत हैं कि याचिकाकर्ता के पास बेनामी संपत्ति है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
खंडपीठ ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख दो फरवरी तय की है।
न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की पीठ ने मंगलवार को इंद्रमणि की सास मीरा पांडे द्वारा दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया।
आयकर विभाग ने पांच जनवरी, 2023 को जारी नोटिस में मीरा पांडे पर बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगाया। नोटिस में कथित तौर पर इंद्रमणि को लाभार्थी बताया गया है।
याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जे. एन. माथुर और अभिनव नारायण त्रिवेदी ने दलील दी है कि नोटिस अवैध है और अधिकार क्षेत्र से परे है लिहाजा इसे रद्द किया जाना चाहिए।
याचिका का विरोध करते हुए आयकर विभाग ने जोर देकर कहा कि इस बात के पर्याप्त सुबूत हैं कि याचिकाकर्ता के पास बेनामी संपत्ति है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मिले से की मुलाकात

पुलिसवालों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, खंडवा-खरगोन समेत प्रदेश की 5 पुलिस लाइनों से उड़ाया था लाखों का माल

Chanakya Niti: गरीब नहीं रहना चाहते हैं तो मानें आचार्य चाणक्य की ये बात

सैन्यकर्मी के लिए वायुसेना के विमान से हृदय को इंदौर से पुणे पहुंचाया