लोक निर्माण विभाग के सभी कार्यों में लागू होगी ई-गवर्नेंस: मौर्य

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 04:18 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता लाने के लिए ई-गवर्नेंस को प्राथमिकता देगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ई-गवर्नेंस के माध्यम से ई-स्टीमेट, ई-बजट, ई-मेंटीनेंस तथा सड़कों की रोड डायरेक्टर के लिए डेटाबेस सॉफ्टवेयर तैयार कर लोक निर्माण विभाग के सभी प्रकार के कार्य पारदर्शिता के साथ लागू किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी के अलावा अन्य विभागों की सड़कों का भी डेटा तैयार किया जाएगा।

साथ ही दूसरे विभागों से समन्वय स्थापित कर मार्गों की मरम्मत करवाई जाएगी। इस दौरान प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष वीके सिंह, मुख्य अभियंता पीके कटियार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static