पुलवामा हमलाः आतंकी आदिल अहमद का समर्थन करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 12:42 PM (IST)

बलिया(उप्र)-जम्मू कश्मीर में हुए फिदायीन हमले के दोषी आतंकी का समर्थन करने के मामले में खुद को सपा का कथित समर्थक बताने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

बलिया के प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने बताया कि फेसबुक पर स्वयं को सपा से जुड़ा बताने वाले रवि प्रकाश मौर्य ने फिदायीन हमले के दोषी आतंकी आदिल अहमद का कथित समर्थन करते हुए उस पर गर्व जताया है तथा अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।        

उन्होंने बताया कि मौर्य फेफना थाना क्षेत्र का रहने वाला है । मौर्य का पोस्ट वायरल हुआ, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके विरुद्ध फेफना थाने में आईटी एक्ट व भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।            


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static