पुलिस कस्टडी में पिटाई से युवक की मौत! शरीर, पैरों और पिछले हिस्से पर गहरे जख्म, मासूम के जिस्म पर बर्बरता के निशान देख कांपे घरवाले...पुलिस पर हत्या का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 02:32 PM (IST)

एटा : उत्तर प्रदेश के एटा जिले से आत्मा को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रक्षक ही भक्षक बन गए। एटा जिले में 14 वर्षीय सत्यवीर सिंह की मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने किशोर को थाने में बंद कर बेरहमी से पीटा। हालत बिगड़ने पर उसे घर छोड़ गए। इस दौरान उसकी मौत हो गई। किशोर के शरीर पर लाठियों के निशान देख परिजनों का खून खौल उठा। 

बताया गया है कि कोतवाली में तैनात सुरेंद्र सिंह एसआई द्वारा लड़की को भगा ले जाने के शक में सत्यवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह को घर से उठा लिया गया। थाने में बेरहमी से पिटाई के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसे छोड़ दिया गया। घायल सत्यवीर घर तो पहुंच गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। 

सत्यवीर की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है। मृतक के पिता ने कोतवाली उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा बेरहमी से की गई बेटे की पिटाई से उसकी मौत हो गई। उसके पूरे शरीर पर डंडों के निशान हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static