BJP सांसद साक्षी महाराज ने की लव जिहाद की निंदा, बोले- हिंदू बेटियों की हत्या करने के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 07:23 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद साक्षी महाराज ने लव जिहाद की निंदा करते हुए कहा कि हिंदू बेटियों के साथ निर्दयता और हत्या करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।
साक्षी महाराज मंगलवार को जसराना क्षेत्र में पाढम में अग्निकांड पीड़ित रमन कुमार के परिवार को सांत्वना देने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही। उन्होंने दवा किया कि मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की प्रचंड जीत होगी। उन्होंने कहा कि मैनपुरी में इस बार कमल खिलेगा। लव जिहाद के बढ़ते मामलों के सवाल पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा हिंदू बहन बेटियों को सचेत होने की आवश्यकता है ऐसा नहीं सोचना चाहिए हम लोगों के बीच अब्दुल और आफताब जैसे नहीं मिल सकते हैं।
उन्होंने कहा हिंदू बहन बेटियों का उत्पीड़न, निर्दयता और हत्या अत्यंत निंदनीय है। ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदी और योगी की सरकार में इस प्रकार की हिमाकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।