रायबरेली: सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 04:42 PM (IST)

रायबरेली: यूपी के रायबरेली शहर में मनिका रोड पर अमृत योजना के तहत निर्मित सीवर लाइन की सफाई के दौरान मंगलवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी। लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
PunjabKesari
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिये। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया। इसके बाद दोनों कर्मियों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने कहा कि उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है।
PunjabKesari
नगर कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह के अनुसार मारे गए लोगों की पहचान जोगेश और संजू नागर के रूप में हुई है। मनिका रोड समेत शहर के कई इलाकों में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का निर्माण किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static