Raebareli News: जितिन प्रसाद समेत योगी के तीन मंत्रियों ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 09:32 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद समेत तीन मंत्रियों ने जिले में कानून व्यवस्था एवं विकास योजनाओं की समीक्षा की। प्रसाद के अलावा प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने रायबरेली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के काम का जायजा लिया। इस दौरान प्रसाद ने हरचन्दपुर के सिरसा घाट मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुद्दणीकरण कार्य का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।
इसी दौरान उन्होंने थाना हरचंदपुर में 32 कर्मियों हेतु हॉस्टल व बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माणकार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास एवं निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार समेत जिले के आला अधिकारी उपस्थित थे।