भाजपा विधायक ने फिर दिया विवादित बयान,राहुल गांधी को राजनीति में बुद्धि से बताया विकलांग

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 01:19 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैयिया विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। एक फिर उन्होंने राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राजनीति में बुद्धि से विकलांग नेता है। बुद्धि से विकलांग नेता को बैसाखी की जरूरत पड़ती है,लेकिन इनको कोई सिखाने वाला नही है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इटली के होटल में बैठ कर होटल और बोतल में चिन्तन करते है। वही छाप इन पड़ी है। मैं भगवान से प्रर्थाना करता हूं कि हे भगवान राहुल को सदबुद्धि दे।

विधायक ने कहा कि जो सपना राहुल देख रहे हैं चीन को 15 मिनट में पीछे धकेलने का वह  नींद में स्वप्न देख रहे। इनके दादा ने 380000 किलो मीटर जमीन कबूतर उड़ा कर चाइना को दे दिए । इनके परिवार के लोग कुछ न कुछ चाइना को दिए हैं। ये चाइना को 15 मिनेट में पीछे धकेलने की बात कर रहे है। मुझे लगता है कि यह  नींद में स्वप्न देखने वाली बात है। इस में कोई सच्चाई नहीं है। विधायक ने कहा कि  इंदिरा गांधी को मैं धन्यवाद दूंगा जिन्होंने राष्ट्र के लिए कुछ किया है । मगर राहुल जी 15 मिनट में चाइना को पीछे धकेलने की जो बात करते है । शायद वो स्वप्न में देख कर कह दिया है । बुद्धि के विकलांग से विकलांग तो कहे गा कि मैं सारी दुनियाँ को 15 सेकेंड को खत्म कर दूगा। इस लिए मैं ईश्वर से प्रर्थाना कर रहा हूं कि हे भगवान राहुल जी को सदबुद्धि प्रदान करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static