संसद में हिंदू हिंसा बयान पर भड़के कपिल देव अग्रवाल, कहा-राहुल गांधी को न तो हिंदू समाज की समझ है ना ही हिंदू संस्कृति की
punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 11:43 AM (IST)
मुजफ्फरनगरः संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू हिंसा वाले बयानों पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का बयान बहुत ही बेहूदा और निंदनीय है। ना उनको हिंदू समाज की समझ है, ना तो उनको हिंदू संस्कृति की समझ है और ना ही उनको हिंदू की मान मर्यादा की समझ है। वे संयोग से सांसद हैं। राहुल गांधी के नाना जवाहरलाल नेहरू ने भी कहा था कि दुर्घटनावश मैं हिंदू हूं। ये उन्हीं से वंशज हैं। हिंदुस्तानभर में उनके इस बयान की निंदा हो रही है। मैं उनके इस तरह के बयान की निंदा करता हूं।
हिंदू कभी हिंसक रहा ही नहीं
कपिल देव अग्रवाल ने आगे कहा कि ये वो हिंदू समाज है जो सहिष्णु है। इस हिंदू समाज ने, भारतीय संस्कृति ने, हमारी सनातन संस्कृति ने सबको संरक्षण देने का काम किया है। जितने भी संस्कृति के लोग आए सबको संरक्षण देने का काम किया। हम वो लोग हैं जो चिड़ियों को दाना डालते हैं। चीटियां को आटा और भूखों को खाना खिलाते हैं। हिंदू कभी हिंसक रहा ही नहीं। हमतो वृक्षों में भी जीवन देखते हैं। इस सनातन संस्कृति को उन्होंने (राहुल गांधी) अपमानित करने का काम किया है। निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियां उनको कोशने का काम करेंगी। सब लोग उनके इस बयान की भ्रर्तसना कर रहे हैं। उनका यह बयान केवल मुस्लिम तुष्टीकरण का है। राज्यमंत्री ने इशारों में कहा कि ये धोबी के .....की तरह हैं। न घर के रहेंगे, न घाट के रहेंगे। ये न हिंदू रहेंगे न मुसलमान रहेंगे। संसद में राहुल गांधी का एक और बयान है जिसमें वह कह रहे हैं कि अबकी बार भाजपा को गुजरात में जरूर हराएंगे के सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि उनके इस बयान से जनता में बहुत आक्रोश है। इस बात का जवाब जनता जरूर देगी।
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जोरदार हमले किए। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलने उठे राहुल गांधी की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी तीखी नोकझोंक हुई। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत हाथ में संविधान की कॉपी लेकर की, लेकिन बीच भाषण में ही उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए जो टिप्पणी की, उस पर सदन में हंगामा हो गया। राहुल ने कहा, खुद को हिंदू कहने वाले हिंसा की बात करते हैं। राहुल गांधी ने जब भाजपा पर यह आरोप लगाया तो प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहा है।