राहुल गांधी को पीएम पद का चेहरा बनाने पर SP-BSP में खलबली!

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 08:30 AM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में यह तय हुआ है कि यदि 2019 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो राहुल गांधी पीएम पद के एकमात्र दावेदार होंगे। इस बैठक में समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ लाने पर भी सहमति बनी लेकिन कांग्रेस के इस फैसले से यूपी में सपा व बसपा में खलबली मंच गई है।

दरअसल, यूपी में बसपा सुप्रीमो मायावती की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन की रूपरेखा तैयार हो रही है। हाल ही में बसपा नेताओं ने मायावती को ही गठबंधन का पीएम चेहरा बनाने की हामी भरी थी। हालांकि, बसपा प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि राहुल गांधी को गठबंधन का पीएम चेहरा बनाए जाने का संज्ञान बहन मायावती लेंगी। इस पर जो भी फैसला लेना है वह मायावती ही लेंगी।

वहीं सपा प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि अभी तक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से यह नहीं कहा गया है कि गठबंधन में कांग्रेस है या नहीं है तो कांग्रेस राहुल का नाम पीएम पद के लिए कैसे तय कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static