‘न्यूजक्लिक'' से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के घर पर रेड, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के ठिकानों पर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 12:53 PM (IST)

नोएडा ( संजय ): दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मीडिया संस्थान ‘न्यूजक्लिक' से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों के आवास पर छापेमारी कर उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप अपने साथ ले गई। पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कई वरिष्ठ पत्रकारों ने खुद सोशल मीडिया के जरिए छापामारी से संबंधित जानकारी दी। 

वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने खुद ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली पुलिस उनका मोबाइल फोन अपने साथ ले गई। अपने मोबाइल फोन जब्त किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'दिल्ली पुलिस ने मेरा फोन जब्त कर लिया। इस फोन से ये मेरा अंतिम ट्वीट है।' वहीं, अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली पुलिस मेरे घर से मेरा लैपटॉप और फोन ले जा रही है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static