चंदौली: OHE टूटने से बाधित हुआ रेल रूट, राजधानी समेत रुकीं 5 ट्रेनें

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 12:58 PM (IST)

चंदौलीः चंदौली के मझवार रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड लाइन यानी ओएचई टूटने से रेल रूट बाधित हो गया। इस दौरान देश के सबसे बिजली रूट में से एक मुगलसराय-गया-रेल रूट पर 2 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। 

दरअसल, आधी रात को पौने दो बजे के आस-पास चंदौली स्टेशन के करीब अप लाइन का ओवर हेड इक्विपमेंट यानी बिजली का वायर टूट कर गिर गया। जिसके चलते मुगलसराय गया रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया और राजधानी समेत 5 ट्रेनें रुक गई। ट्रेनों के रुकने से यात्री बेहाल हो गए। 

उधर, सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में टीम भेजी गई, जिसने 2 घंटे की मशक्कत के बाद लाइन ठीक कर दी। इसके बाद ट्रेनों को रवाना किया गया।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static