कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 09:32 AM (IST)

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर हलचल तेज हो गई है। कुंभ में तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ आने की संभावना है, जिसके चलते रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रेल कुंभ सेवक तैनात करने जा रहा है।

यह कुंभ सेवक अपनी नियमित ड्यूटी के अतिरिक्त रेलवे परिसर में आने वाले तीर्थ यात्रियों की हर तरह की सहायता करेंगे। रेल कार्मिक और स्वयंसेवकों के लिए विशेष प्रकार की जैकेट बनाई जाएगी। जिससे रेलयात्री और कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु इन्हें आसानी से भीड़ में पहचान सके और अपनी सहायता के लिए मदद मांग सकें। इसके लिए रेल कुंभ सेवकों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static