उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी, पिछले 3 दिनों में 65 लोगों ने गंवाई जान

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 06:32 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बारिश का कहर जारी है। पिछले 4 दिनों में प्रदेश में 65 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 57 से अधिक घायल हो गए। राज्य में दक्षिण-पूर्वी मानसून सक्रीय होने से पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सभी क्षेत्रों में बारिश हुई है। बारिश से पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल और उससे सटे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गत 26 जुलाई से हो रही बारिश के कहर ने प्रदेश में मरने वालों की संख्या 65 तक पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक 11 मौतें सहारनपुर में हुई है।
PunjabKesari
विभाग के अनुसार राज्य के बिजनौर में 16 सेमी, नीमसार में 13 सेमी, पट्टी में 12 सेमी, नजीमाबाद और देवबंद में 11 सेमी, इलाहाबाद में 10 सेमी, नगीना में 9 सेमी, मुरादाबाद में 8 सेमी, फैजाबाद, महाराजगंज, हैदरगंज तथा कैसरगंज में 7 सेमी बारिश हुई है। राज्य में झांसी, मुरादाबाद तथा आगरा मंडलों में तापमान सामान्य रहा जबकि मेरठ, कानपुर तथा लखनऊ मंडलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static