बरसात के बाद अमेठी में सड़कें हुईं कीचड़मय, लोग परेशान

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 06:42 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मौसम के बदले मिजाज से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरीगंज, जायस, अमेठी, जगदीशपुर, तिलोई व फुर्सतगंज में बेमौसम हुई बरसात से सड़कें कीचड़मय हो गई हैं।

बरसात ने दलहनी व तिलहनी फसलों को भी बर्बाद करना शुरू कर दिया है। वैसे तो बुधवार की शाम से ही जिले का मौसम खराब होने लगा था, लेकिन देर रात बरसात भी शुरू हो गई। जो रुक-रुक कर गुरुवार को पूरे दिन जारी रही। पूरे दिन बूंदाबांदी के साथ सभी को परेशान करन वाला साबित हुआ। बेमौसम शुरू हुई बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर वह किसान अधिक परेशान हैं, जिनके खेतों में मटर व सरसों की फसल में फूल आए हुए हैं।

बरसात के साथ ही शहरों की सब्जी मंडियों का बुरा हाल हो गया है। गौरीगंज में सड़क पर लगने वाली मंड़ी हो या फिर अमेठी व जायस की मंड़ी बरसात ने सभी की सूरत बदल दी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static