बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हुई बारिश

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 06:45 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पडीं, जबकि पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर पानी बरसा। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सामान्य रहा । कहीं कहीं पर गरज के साथ वर्षा की खबर है। बलिया में शुक्रवार को 13 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

विभाग ने बताया कि दुद्धी (सोनभद्र) में 6 सेंटीमीटर, बदायूं में 5 तथा सलेमपुर (देवरिया) और बरेली में 4-4 सेंटीमीटर पानी बरसा। मौसम विभाग ने बताया कि 38 . 4 डिग्री सेल्सियस के साथ शुक्रवार को इटावा का तापमान सबसे अधिक रहा । विभाग ने अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान व्यक्त किया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static