''BJP अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती...सेटिंग करने में माहिर है'',दबी जुबानी दर्द बयां कर रहे राजभर

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 12:46 PM (IST)

UP Poltics News: योगी कैबिनेट मंत्री का विस्तार रविवार की शाम तक होने का कयास लगाया जा रहा है। इसी बीच सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान अब एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, बीते महीनों के दौरान लगातार मंत्री बनने का दावा किया, लेकिन अब तक आठ महीने में मंत्री पद नहीं मिला तो सुर बदलते नजर आ रहे हैं। कभी कभी तो दबी जुबानी अपना दर्द भी बयां करत देते हैं।

आपको बता दें कि एक न्यूज़ समाचार में राजभर से जब पूछा गया कि आपकी चुनाव के वक्त सेटिंग बढ़िया हो जाती है, क्या बीजेपी सेटिंग बेहतर करती है? इसका उत्तर देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि " आज की राजनीति के हिसाब से देखा जाए तो भाजपा सेंटिग करने में सबसे आगे है।  हम भी किसी से कम थोड़े हैं। लेकिन बीजेपी बेहतर है, उनके पास सत्ता है, ताकत है, उनके पास संसाधन है और सबकुछ है उनके पास।'
 

ओपी राजभर ने यह भी कहा कि, 'हमारे पास क्या है, बीजेपी अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है। आज भी 46 पार्टियों का गठबंधन है अगर 45 पार्टियों को हटा दीजिए तो बीजेपी कहां खड़ी होगी। यूपी में संजय निषादी की निषाद पार्टी, अपना दल और ओम प्रकाश राजभर को हटा दीजिए। इसी वजह से हम कर रहे हैं कि छोटी पार्टियां जीत नहीं सकती हैं लेकिन किसी को हरा देती है।'

"जिलों में बीजेपी के खाते ही नहीं खुले"
ओपी राजभर ने पिछले चुनावों का आकंड़ा बताते हुए कहा कि  'उसका प्रमाण आपको दिखा दूं। हम 2017 में बीजेपी के पास थे। बीजेपी 325 सीट जीती थी। हम हट गए तो 264 पर आ गई। हम समाजवादी पार्टी के साथ गए तो उसके पास 47 सीटें थीं। 47 से हमने सपा को 125 पर पहुंचा दिया है। अबंडेकर नगर, गाजीपुर, बलिया, मऊ और बस्ती जैसे जिलों में मिलाकर केवल तीन सीटें बीजेपी जीत पाई है। कई जिलों में बीजेपी के खाते ही नहीं खुले हैं।'

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'ये राजभर उन गरीबों के दम पर बोलता है अपने दम पर नहीं बोलता है जिसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और नौकरी के लिए जागृत किया। अब उनको कहा है कि राजनीतिक पॉवर मार्टर की होती है। आपकी सारी समस्या का निदान करने के लिए बाबा साहेब ने बात कही है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static