कल तक इंसान और आज भगवान को बांटकर हो रही राजनीति: राजभर

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 11:31 AM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के मुद्दे से हटकर इस समय बजरंगबली राजनीति का केंद्र बने हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है। हर कोई इस मामले को लेकर अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है। वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उनके इस बयान पर तल्ख टिप्पणी की है। 

राजभर ने कहा कि कल तक इंसान को बांटकर राजनीति हुई है, अब भगवान को बांटकर राजनीति करने की कोशिश हो रही है। अब जनता शिक्षित हो गई है। राम मंदिर पर धर्मसभा विफल रही, इसीलिए इंसान को छोड़कर भगवान पर राजनीति शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि हनुमानजी अगर दलित हैं तो भगवान राम क्या हैं? शंकर भगवान क्या हैं? विष्णु भगवान क्या हैं? इसको परिभाषित कर दिया जाए ताकि लोग ठीक से अपने भगवान की पूजा करने लगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static