लखनऊ में बोले राजनाथ- कर्नाटक से लेकर कैराना तक खिलेगा कमल

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 01:11 PM (IST)

लखनऊ: अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में 2 दिन के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सीएमएस में आयोजित टीचर्स कॉन्फ्रैंस में शिरकत की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षक पर पूरे राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी होती है। समारोह के बाद गृहमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कर्नाटक में भाजपा की जीत का दावा किया, हालांकि इस दौरान यूपी की कानून व्यवस्था से जुड़े सवालों पर गृहमंत्री ने बस इतना कहा कि पहले से स्थिति काफी बेहतर है।

कर्नाटक चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कर्नाटक से लेकर कैराना तक कमल खिलेगा। राजनाथ ने कहा कि कहा कि कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आएगी। यूपी में हो रहे एनकाऊंटर और प्रदेश से जुड़े अन्य सवाल पूछने पर राजनाथ सिंह बचते नजर आए। उन्होंने साफ कहा कि वह यूपी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते हालांकि गृहमंत्री ने इतना जरूर कहा कि यूपी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में बहुत अच्छा इंप्रूवमैंट हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static