नोएडा में आयोजित महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- ''किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा''

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 04:04 PM (IST)

Noida News: अधिक मुआवजा, ग्रामीणों के घरों का ना तोड़ने और विकसित भूखंड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को नोएडा के 81 गांवों के किसानों के साथ नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर एक महापंचायत की और कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता राकेश टिकैत ने की। इससे पूर्व राकेश टिकैत का नोएडा शहर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर स्वागत किया।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः यूपी में पहला स्वदेशी तकनीक से बन रहा क्रूज लगभग तैयार, जल्द ही सवारी का आनंद ले सकेंगे लोग

कई दिनों से धरना दे रहे है किसान
बता दें कि नोएडा अथॉरिटी पर किसान अपनी मांगों को लेकर काफी दिनों से धरना दे रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों के समर्थन में नोएडा पहुंचने वाले हैं। उनके स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता महामाया फ्लाईओवर के नीचे जमा गए। इस कारण नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लंबी कतार जमा हो गई। टिकैत के काफिले में सैकड़ों वाहन शामिल थे जिसके चलते काफी देर तक नोएडा शहर में यातायात बाधित रहा।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Mainpuri News: दूल्हा-दुल्हन समेत पांच की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा! पिता ने बताई हत्याकांड की वजह

अधिकारी किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहेः टिकैत
महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नोएडा की समस्याएं काफी पुरानी हैं। टिकैत ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारी समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में किसानों के घरों को ‘जहां हैं-जैसे हैं' के आधार पर छोड़ा जाए और धारा 10 के तहत नोटिस जैसी प्रक्रिया अपनाकर मकानों को अवैध बताकर ना तोड़ा जाए। उन्होंने क्षेत्रीय युवाओं को कंपनियों की नौकरी में 40 फीसदी आरक्षण देने की मांग की। राकेश टिकैत की महापंचायत के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static