कोरोना के प्रति जागरूकता को निकाली रैली, ''मेरा मास्क मेरी पहचान'' के नारों से गूंजे चौराहे

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 07:40 PM (IST)

गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने देशभर को अपने आगोश में ले लिया है। इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसी को लेकर बुधवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई। जिला मुख्यायुक्त डॉ. अरुण कुमार सिंह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।

‘मेरा मास्क मेरी पहचान’ ‘दो गज दूरी बहुत जरूरी’
बता दें कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान स्काउट गाइड की ओर से ‘मेरा मास्क मेरी पहचान’ ‘दो गज दूरी बहुत जरूरी’ के नारों से पूरे चौराहों को गुंजायमान कर दिया। रैली इंदिरा बाल विहार, गणेश चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, कचहरी चौराहा होते हुए वापस स्काउट कुटीर पर पहुंचकर समाप्त हुई।

संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद अहम
जिला सचिव डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि कोरोना के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना और दो गज की दूरी बनाकर रखना बेहद अहम है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त गाइड इशरत सिद्धिकी, जिला संगठन आयुक्त सत्यानंद शर्मा , सहायक सचिव ज्ञानेंद्र ओझा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अजय सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड दुर्गावती धुसिया, जिला गाइड कैप्टन प्रतिमा शुक्ला, पूर्व डीटीसीएस ओम प्रकाश उपाध्याय, किरन देवी, सुंदरम शुक्ला, फौजिया इस्लाम, शायमा इस्लाम, नाजबीन इस्लाम आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static