रामगोपाल यादव ने भी Exit Polls के दावों को किया खारिज, कहा- 10 मार्च के वास्तिवक नतीजों पर ही भरोसा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 01:37 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के सभी चरणों पर मतदान हो चुके हैं। 10 मार्च को चुनाव के परिणाम आएंगे। इससे पहले हर जगह एग्जिट पोल सुर्खियों में हैं। सोमवार को आए विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार का दावा किया है। तो वहीं समाजवादी पार्टी को भी सीटों के मामले में फायदा मिलता दिख रहा है, लेकिन सरकार बनती नजर नहीं आ रही है। वहीं इस पर अब नेताओं की प्रतिक्रियाओं का आना भी शुरू हो गया है।
वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी एग्जिट पोल के दावों को खारिज किया है। रामगोपाल यादव का कहना है कि एग्जिट पोल डॉक्टर्ड होते हैं। उन्हें 10 मार्च को आने वाले वास्तिवक नतीजे पर ही भरोसा है। उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने भी कार्यकर्ताओं से ईवीएम मशीन की सुरक्षा की अपील की। रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक मतगणना कराएं और 10 मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें।