BJP राज में राम की मूर्ति तक नहीं सुरक्षित, भगवान राम की अष्टधातु की मूर्ति हुई चोरी: आरपीएन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 10:54 AM (IST)

कुशीनगर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी राम के नाम पर राजनीति करती है लेकिन उसके राज में राम की मूर्ति तक सुरक्षित नहीं है।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के विधानसभा हाटा के पिपरैचा कुटी स्थित राम जानकी मंदिर से भगवान राम की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी ! सोमवार को पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने राम जानकी मंदिर का दौरा कर मंदिर के पुजारी रामधनी मल्ल सहित स्थानीय लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
आरपीएन सिंह ने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से मुलाकात कर इस मामले की गंभीरता से जांच एवं जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग करेगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार में भगवान राम की मूर्ति सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या हश्र होगा?