COVID-19: ‘PM केयर फंड’ में राम जन्म भूमि ट्रस्ट हुआ भागीदार, 11 लाख रुपये का सौंपा चेक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:10 AM (IST)

अयोध्या: कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन घोषित है। इसी क्रम में मौजूदा संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इमर्जेंसी फंड' का ऐलान किया है। इसी ऐलान के तहत सोमवार को राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पीएम केयर फंड में 11 लाख रुपये का चेक सौंपा।
PunjabKesari
बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए यूपी से राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आगे आया है। ट्रस्ट ने सोमवार को 11 लाख रुपए का चेक अयोध्या डीएम अनुज कुमार झा को सौंपा है। ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र व विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र द्वारा इस सहायता राशि का चेक डीएम को सौंपा गया। ज्ञात हो कि इससे पहले प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 करोड़ और 1 माह का वेतन यूपी कोविड-19 फंड में दिया है।

यूपी में 324 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को 24 नए मरीजों के मिलने से कुल आंकड़ा 324 पहुंच गया है। जिनमें से 159 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। तब्लीगी जमात से जुड़े मामले आधे से अधिक हैं जिसके कारण यूपी में संवेदनशीलता बढ़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static