VIDEO: Ramayana के Ram ने किया रामलला का दर्शन, Ram Mandir निर्माण को लेकर की पीएम की तारीफ

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 11:56 PM (IST)

अयोध्या: रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन पूजन किया…जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के रामचरित मानस को लेकर उठे विवाद पर अपनी बात रखी...उन्होंने कहा कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा विवाद उठाते रहते हैं...

आपको बता दें कि रामायण के लोकप्रिय अभिनेता अरुण गोविल राम मंदिर आंदोलन पर आधारित फिल्म 695 की शूटिंग करने अयोध्या आए हुए हैं... इसी बीच रामलला का दर्शन करने राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे थे…इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य को देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की...उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में सभी का योगदान रहा है...मगर, मंदिर निर्माण के लिए जिस लीडर की जरूरत थी...उसकी भूमिका प्रधानमंत्री मोदी ने निभाई है...

इस दौरान अरुण गोविल ने रामायण के कई प्रसंगों का जिक्र करते हुए भगवान राम के आदर्श जीवन से लोगों को सीखने के प्रेरणा दी..उन्होंने रामायण में राम और शबरी भेंट वाले प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि...समाज समाज होता है इसमें ना कोई दलित होता है, समाज को समाज ही होना चाहिए राम जी का भी यही संदेश था...आपको बता दे कि रामायण के लोकप्रिय अभिनेता अरुण गोविल राम मंदिर आंदोलन पर आधारित फिल्म 695 की शूटिंग कर रहे हैं...अयोध्या में इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है...जिसमें मंदिर निर्माण के पीछे लोगों ने वर्षों तक कितना संघर्ष किया है इसकी झलक फिल्म पर्दे पर दिखाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static