राममंदिर भूमि पूजनः पहली वर्षगांठ पर आज रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी, रामलला की करेंगे भव्य आरती
punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 11:22 AM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में आज से एक साल पहले 5 अगस्त के दिन हुअ भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन उत्साह फिर से चरम पर है। आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का भूमिपूजन किया था। जिसे लेकर देशभर में एक त्योहार की तरह मनाया गया व अयोध्या में देश के सभी बड़े संत-महंत और विद्वान लोग शामिल हुए थे। एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचेंगे। जहां वह रामलला के दर्शन-पूजन के बाद भव्य आरती करेंगे। इसके साथ ही हनुमानगढ़ी जाकर पूजा अर्चना भी करेंगे।
बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कई प्रमुख संत शामिल हो रहे हैं। जहां सीएम योगी यजमान की भूमिका में होंगे। इसके साथ ही सीएम योगी फास्ट स्पीड में चल रहे राममंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा भी लेंगे। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी आज अन्नोत्सव कार्यक्रम मना रही है। जिसके तहत एक करोड़ गरीबों को एक दिन में पांच किलो अनाज दिया जाएगा।