तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य ने NDA को पांडव तो ''I,N,D,I,A, गठबंधन'' को बताया कौरव सेना

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2023 - 07:07 AM (IST)

कानपुर: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य, पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य ने लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में कहा कि एनडीए पांडव सेना है और 'इंडिया' (विपक्षी गठबंधन) कौरव सेना। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भीष्म की भूमिका में हैं। वाणों की शैय्या पर लेटे सांसे गिन रहे हैं। जीत किसकी होनी है बिल्कुल स्पष्ट है।

PunjabKesari

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की उल्लू से की तुलना
उन्हें संत न मानने के समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान संबंधी प्रश्न के उत्तर में उन्होंने सूर्य और उल्लू का उदाहरण देते हुए कहा कि सूर्य तो दुनिया को प्रकाश देता है अब उल्लू को ही नहीं दिखायी देता है तो इसमें सूर्य का दोष नहीं है। वह रामाभिराम सेवा संस्थान द्वारा शास्त्रीनगर सेंटर पार्क में आयोजित भागवत कथा में प्रवचन करने आए हैं। कथा 13 अक्टूबर तक चलेगी।

Moradabad News: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- मथुरा के लिए भी बोलेंगे, ज्ञानवापी हमारा है

धर्म और राजनीति के बीच रिश्ता तो बिल्कुल पति-पत्नी वाला
कथा के दौरान राजनीतिक वक्तव्य के औचित्य के प्रश्न पर पद्मविभूषण संत रामभद्राचार्य ने प्रतिप्रश्न किया और कहा कि इसमें अनुचित क्या है? धर्म और राजनीति के बीच रिश्ता तो बिल्कुल पति-पत्नी वाला है। यह तो शास्त्र सम्मत बात है। उन्होंने राजनीति में धर्म के प्रवेश को सर्वथा उचित बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static