भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने जनसंपर्क अभियान किया तेज, बोले- सेवक बनकर जनता के बीच रहूंगा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 05:35 PM (IST)

बरेली: लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने सोमवार को शहर और भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के इलाकों में लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और समर्थन देने का एलान किया। गोपालपुर, उदयपुर, इटौआ, रोहिली, गनूनगलाख, खाता बसुधरन रहपुरा, सेडा पखुन्नी, छटिया आदि गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि किसान का सम्मान और महिलाओं की सुरक्षा मोदी राज में ही सुरक्षित है। बरेली की जनता उन्हें सांसद नहीं, सेवक बनाने जा रही है। वह चुनाव जीतने के बाद सांसद नहीं, सेवक बनकर जनता की सेवा करेंगे।

PunjabKesari

हर घर से कमल खिलाएं और भाजपा की सरकार बनाएं का दिया नारा
जनसंपर्क का शुभारंभ चौपला चौराहे से किया गया। वहां से बगिया वाल्मीकि बस्ती गिहार बस्ती से बिहारीपुर चौकी होते हुए बिहारीपुर करोलान पहुंचे। वहां से बिहारीपुर खत्रियान सब्जी मंडी से झगड़े वाली मठिया, मलूकपुर कसगरान से कृष्णापुरी गंगा महारानी मंदिर होते हुए गाधीं मूर्ति से बिहारीपुर मठिया आदि क्षेत्र में लोगों से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की। हर घर से कमल खिलाएं और भाजपा की सरकार बनाएं का नारा दिया।

डॉ. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल सहित कई नेता रहे मौजूद 
इस दौरान मंडल अध्यक्ष वीरपाल ठाकुर, बुद्धसेन मौर्या, हरिशंकर गंगवार, भूपराम, राधा कृष्ण, भागवत शरण, रामपाल मौर्या, धर्मेद्र मौर्या, दीप प्रकाश,रवि सिंह, चमन सिंह, महिपाल गंगवार, मनोज पटेल, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, भाजपा प्रत्याशी ने मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल के साथ कांकर टोला, होला, पुराना शहर, राबड़ी टोला, रोहिली टोला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान गुलशन आनंद, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पार्षद अरविंद वर्मा, मंडल अध्यक्ष कन्हैया राजपूत, अरुण कश्यप, राजकिशोर कश्यप, जय नारायण गुप्ता, सोम नारायण शर्मा, हर्षित गुप्ता, सतीश यादव, प्रत्तेश पांडे, बंटी ठाकुर आदि मौजूद रहे।

नाम : छत्रपालसिंह गंगवारपद : विधायक (भाजपा)बहेड़ी विधानसभा, बरेली (उ.प्र)

माहौर वैश्य सभा का छत्रपाल को समर्थन
माहौर वैश्य सभा ने भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार •को समर्थन दिया है। सोमवार को माहौर वैश्य धर्मशाला में छत्रपाल गंगवार को स्वागत किया गया। माहौर वैश्य सभा के अध्यक्ष रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मोनू गुप्ता, सुशील गुप्ता, चंद्रप्रकाश गुप्ता ने समर्थन की घोषणा की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static