राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अभेद्य किले में बदली रामनगरी, चप्पे-चप्पे पर निगरानी
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 03:27 PM (IST)
Ram Mandir: खालिस्तान का समर्थन करने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद राम मंदिर के साथ-साथ पूरे अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राम जन्मभूमि परिसर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। अयोध्या अभेद्य किले में बदल गई है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। रामनगरी के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी खुद जांच पड़ताल कर रहे है।
सीसीटीवी से की जा रही निगरानी
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा था कि 16-17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी। इसके बाद यहां पर पहरा कड़ा कर दिया गया है। रामनगरी के सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सभी बैरियरों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। रामनगरी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी हो रही है। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एटीएस के साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर हैं।
यह भी पढे़ंः सपा का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास: सीएम योगी
पन्नू ने एक वीडियो जारी कर दी थी धमकी
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अयोध्या को लेकर गीदड़ भभकी दी गई है। पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है। इसके अलावा पन्नू ने अन्य हिंदू धार्मिक स्थलों के खिलाफ हिंसा भड़काने की बात कही है। पन्नू ने कहा कि हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। पन्नू की ओर से जारी किए वीडियो में अयोध्या के राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी की पूजा-अर्चना करते हुए फोटो भी दिखाई गई है। साथ ही कनाडा में रहने वाले भारतीयों से हिंदू मंदिरों पर हो रहे खालिस्तानी हमलों से दूर रहने की भी धमकी दी है।