Rampur: रामपुर सीट पर कब्जा जमाने के बाद BJP-MLA आकाश सक्सेना को मिला आजम खां का सरकारी आवास

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 12:16 AM (IST)

लखनऊ, Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को राज्य सम्पत्ति विभाग ने राजधानी लखनऊ के दारुल शफा में सरकारी आवास आवंटित किया है। यह वही मकान है जिसमें सदस्यता रद्द होने से पहले सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां रहा करते थे।

यह भी पढ़ें- UP में निवेशकों के लिए खुशखबरीः अब घर बैठे लें उद्योगों से जुड़ी सेवाओं का लाभ

PunjabKesari
यह आवास पूर्व में आजम खां के पास था
राज्य सम्पत्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सक्सेना को दारुल शफा में मकान संख्या 34 बी आवंटित किया गया है। यह आवास पूर्व में आजम खां के पास था। नफरत भरा भाषण देने के मामले में अदालत द्वारा तीन साल की सजा सुनाये जाने के चलते विधानसभा की सदस्यता रद्द होने से पहले आजम इसी मकान में रहा करते थे। उन्होंने बताया कि यह विधानसभा की सामान्य प्रक्रिया है कि किसी सीट के निवर्तमान विधायक का आवास उस सीट से नवनिर्वाचित विधायक को ही आवंटित होता है। अगर नया विधायक अपना आवास बदलना चाहता है तो उस पर विचार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- UP: खजाना खोले जाने के बाद भी नहीं मिल रहे अनुभवी खेल प्रशिक्षक, कई खेलों में अब तक नहीं आए आवेदन

PunjabKesari
सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराया था
इस बीच, सक्सेना ने बातचीत में कहा कि उन्हें खुद को आवास आवंटित किये जाने की जानकारी मिली है और वह अभी दिल्ली में हैं। सक्सेना ने इसी महीने आठ दिसंबर को घोषित नतीजे में रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में आजम खां के करीबी एवं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराया था। यह सीट आजम खां विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के कारण रिक्त हुई थी। आजादी के बाद पहली बार भाजपा ने रामपुर सदर सीट पर जीत हासिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static