रामपुरः पार्क से हटा आज़म खान के पिता का नाम, कैबिनेट मंत्री नक़वी ने रखा ये नया नाम

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 03:52 PM (IST)

रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर पहुंचे अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुमताज पार्क का नामकरण किया। इस पार्क का नाम मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क रख दिया है। यह पार्क आजम के आवास मुहल्ला टंकी नंबर 5 के पास में बना है और उन्होंने इस पार्क का नाम अपने पिता मुमताज के नाम पर रखा था। जिसका आज केंद्रीय मंत्री ने नामकरण किया।

वहीं कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मौलाना अबुल कलाम आजाद रामपुर के पहले सांसद और देश के पहले शिक्षा मंत्री थे। बहुत अफसोस की बात है रामपुर के आजादी के बाद जो देश के पहले संसद सदस्य रहे देश के पहले शिक्षा मंत्री रहे और स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानियों में  से रहे हो उनका नाम ओ निशान कहीं नहीं था। बहुत खुशी की बात है उत्तर प्रदेश सरकार रामपुर के प्रशासन बहुत ही उत्कृष्ट काम किया है। आज मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम से इस पार्क का नामकरण किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static