Rampur: जया प्रदा ने सपा नेता पर साधा निशाना, कहा- शून्य पर पहुंच गए हैं आजम खान

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 06:15 PM (IST)

​​रामपुर: फिल्‍म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां (Azam Khan) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि वोट डालने तक का अधिकार खो चुके आजम खान अब शिखर से शून्य पर पहुंच गए हैं। जया ने नगरीय निकाय चुनाव में रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार मसर्रत मुजीब के पक्ष में नगर में रोड शो किया और उन्हें वोट देने की अपील की।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- जौनपुर में 4 मई को होंगे निकाय चुनाव, 4.38 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
- मनी लॉन्ड्रिंग मामला: जानिए, मुख्तार गैंग कैसे करता था काले धन को सफेद, ईडी के चंगुल में कैसे फंसा मुख्तार अंसारी


​​आजम खां बौखला गए हैं- जया प्रदा
सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां पर अपनी जनसभाओं में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपों के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल पर जया ने कहा, ''आजम खां बौखला गए हैं। उन्हें कोई नहीं सुधार सकता। वह आज हार रहे हैं और हार मानते हुए भी जीतने की उम्मीद करते हैं। वह अब कहां के कद्दावर नेता रह गए हैं, 100 प्रतिशत का नेता अब शून्य पर आ गया है।''

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
UP Nikay Chunav: प्रयागराज में बोले CM योगी, कहा- प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रख देती है...
Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें, देखें कितना बनकर हुआ तैयार


​​'गालियां देना बंद करें और खुद को सुधारने के लिए अपने दिमाग को ठीक करें आजम खान'
उन्होंने कहा, ''आजम खां को वोट देने का अधिकार तक नहीं बचा है। मैं उनसे एक ही अपील करती हूं कि वह अब गालियां देना बंद करें और खुद को सुधारने के लिए अपने दिमाग को ठीक करें।'' इससे पहले, जया प्रदा ने शहर में रोड शो किया और जनता से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी और शहर विधायक आकाश सक्सेना भी मौजूद रहे।​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static