Rampur News: हिस्ट्रीशीटर बदमाश की देर रात हत्या, मृतक को चाचा और उसके चचेरे भाइयों ने उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 11:53 PM (IST)

Rampur News, (रवि शंकर): रामपुर की कोतवाली मिलक क्षेत्र में देर रात एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हिस्ट्रीशीटर विनोद कश्यप नाम का बदमाश जिस पर काफी मुकदमे दर्ज है और देर रात 1 बजे हिस्ट्रीशीटर के चाचा और उसके भाइयों ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। बरहाल इस मामले में मृतक के परिजन की तहरीर पर मृतक के चाचा, भाइयों और साले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी घटना स्थल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
PunjabKesari
जनपद रामपुर की कोतवाली मिलक क्षेत्र के खाता चिन्तामन गांव में हिस्ट्रीशीटर विनोद कश्यप जो अविवाहित था। वह गांव के बाहर शमशान घाट के करीब दसवां संस्कार के लिए बने कमरे में रहता था। इस गांव में विनोद के चाचा आंगनलाल और चचेरे भाई काकुल और कपिल भी रहते थे। विनोद का अपने चाचा आंगनलाल से और चचेरे भाइयों से नाली को लेकर विवाद चल रहा था। पिछले दो-तीन दिनों से इसी को लेकर देर रात विनोद के चाचा आंगनलाल और चचेरे भाईयो ने विनोद की धारदार हथियार से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। बरहाल इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा और मृतक के चचेरे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
PunjabKesari
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया एक हिस्ट्रीशीटर था इस गांव का जिसको रात में किसी समय गांव के बाहर एक सुनसान स्थान पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसमें परिजनों द्वारा उसके सगे चाचा उनके पुत्रों और चाचा के साले के ऊपर आरोप लगाते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static