जेल मंत्री रामूवालिया ने दी सफाई, बताया-किसलिए किया गया मुख्तार अंसारी को लखनऊ शिफ्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2016 - 05:16 PM (IST)

लखनऊ (गौरव जायसवाल): बाहूबली मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल में ट्रांसफर करने के मामले में हो रही किरकिरी को लेकर जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने शुक्रवार सुबह अपने आवास दस कालिदास मार्ग में मीडिया के सामने सफाई पेश की। रामूवालिया ने सफाई देते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी की आगरा जेल में तबियत खराब होने की वजह से उन्हें लखनऊ शिफ्ट किया गया है। साथ ही कहा कि उनका तबादला रूटीन ट्रांसफर के आधार पर किया गया है।  
 
जबकि सूत्रों से पता चला है कि मुख्तार की शिफ्टिंग रामूवालिया की सहमति पर बदली गई। रामूवालिया ने ऊपर के दबाव का हवाला भी दिया था। इस दौरान रामू वालिया ने कहा 30 अप्रैल तक हमने कोई राजनीति नहीं की आज अपने पत्ते खोल रहा हूं। वह एडीजी जेल डीएस चौहान हटाये जाने को लेकर मीडिया के सवालों पर भी कन्नी काटते नजर आये। पूरे मामले में जेल मंत्री मुख्तार अंसारी को लेकर सफाई देते रहे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static