रंजीत बच्चन हत्याकांड: रक्षा मंत्री ने मांगे अपडेट, कमिश्नर को दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 01:31 PM (IST)

लखनऊ: अन्तरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदूवादी नेता रंजीत हत्याकांड को लेकर चिंता जताई है। रक्षामंत्री इस मामले में अभी तक क्या अपडेट है इसको लेकर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से टेलीफोन पर बातचीत की है।

PunjabKesari
बता दें कि वारदात की शाम को लखनऊ पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से दो संदिग्धों का स्केच जारी किया है।  संदिग्‍धों के बारे में जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाई गई हैं।  पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि शॉल ओढ़े दो संदिग्ध CCTV फुटेज में दिखे है।  जिसमें से एक संदिग्ध ने अपना चेहरा ढका हुआ है।

मृतक रंजीत बच्चन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक  हमलावरों ने हिंदूवादी नेता की नाक पर बेहद करीब से गोली मारी थी। अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में 9 MM की पिस्टल से गोली मारने का संदेह जताया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static