प्रेमानंद महाराज के दर्शन के नाम पर धोखा, इंस्टाग्राम से होटल तक फंसी युवती – वृंदावन में रे*प, ब्लैकमेलिंग और गिरफ्तारी की सनसनी!

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:44 AM (IST)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के वृंदावन से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आगरा की रहने वाली एक युवती से एक युवक ने ‘प्रेमानंद महाराज’ के एकांतिक दर्शन का टोकन दिलाने के बहाने रेप किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 अगस्त को उसके इंस्टाग्राम पर एक अनजान शख्स का संदेश आया। उसने खुद को सुंदरम राजपूत बताया और कहा कि वह वृंदावन में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के 'एकांतिक दर्शन' का विशेष टोकन दिला सकता है। युवती ने भरोसा कर लिया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।

'टोकन मंजूर'का झांसा
कुछ दिनों बाद, 12 सितंबर को आरोपी ने व्हाट्सएप पर युवती को संदेश भेजा कि उसका दर्शन टोकन मंजूर हो गया है। उसने युवती से कहा कि सुबह 4:30 बजे प्रेम मंदिर पहुंचना होगा। युवती अपने भाई के साथ कार से मंदिर पहुंची। वहां आरोपी बाइक पर आया और बोला कि आगे कार नहीं जा सकती। उसने युवती को अपने साथ बाइक पर बैठा लिया और कहा कि उसे 'ऑफिस' ले चलना होगा।

होटल में ले जाकर दिया नशीला पदार्थ
आरोपी युवती को होटल राधा कृष्ण धाम में लेकर गया, जहां उसने कहा कि उसका ऑफिस है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे वहां कॉफी दी, जिसमें कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था। कॉफी पीते ही वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसने खुद को आपत्तिजनक हालत में पाया। आरोपी ने इस दौरान उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए।

बार-बार ब्लैकमेल कर बनाए संबंध 
पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद आरोपी ने उसे उन फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह बार-बार उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। आरोपी ने युवती को आगरा के वैभव पैलेस होटल में बुलाकर भी दुष्कर्म किया।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा
मामले की जानकारी मिलते ही वृंदावन पुलिस हरकत में आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुंदरम राजपूत के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 64(1) और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static