राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 12:58 PM (IST)

बाराबंकी: लॉकडाउन में गरीबों के लिए भोजन एवं राशन का वितरण करा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक अजय चतुर्वेदी को रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन मेें ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बता दें कि अजय चतुर्वेदी लॉकडाउन के दौरान करीब 2 महीने से लगातार लोगों को भोजन व राशन पहुंचाने के अभियान की अगुवाई कर रहे थे । इसी कड़ी में कल शाम करीब 8.00 बजे वह घर से खाने के पैकेट लेकर हाईवे पर बांटने निकले थे श्रमिकों को एक ढाबे पर भोजन कराने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में कुछ श्रमिक दिख गए। भाजपा कार्यालय के सामने उन्हें रोककर भोजन के पैकेट निकाल रहे थे। तभी अचानक पीछे से आए एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अजय चतुर्वेदी उनके एक साथी और तीन श्रमिक घायल हो गए।

जानकारी मिलने पर विधायक शरद अवस्थी, सतीश शर्मा जिला अध्यक्ष समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंच गए थे। दोपहर में उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रामसनेहीघाट क्षेत्र के लालूपुर में किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static