केदारनाथ में प्रपोज करने वाले कपल के सपोर्ट में आईं रवीना टंडन, बोलीं- भगवान कब प्यार के खिलाफ हो गए...

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 06:08 PM (IST)

यूपी डेस्क: केदारनाथ धाम से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल भोलेबाबा के दरबार के सामने अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहा हैं। वायरल वीडियो में एक लड़की घुटनों पर बैठकर अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज कर रही है और लड़का उसका प्रपोज़ल स्वीकार कर लड़की को गले लगा लेता है।

PunjabKesari

जहां कई लोग इस वीडियो को खूबसूरत बता रहे हैं तो कई इस पर आपत्ति भी जताते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मंदिर परिसर ने कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है। ऐसे में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक पोस्ट शेयर कर कपल का सपोर्ट किया है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है।

PunjabKesari

कपल के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए रवीना टंडन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमारे भगवान कब प्यार के या उनके भक्तों के खिलाफ हो गए जो इस पल को उनका आशीर्वाद लेकर पवित्र बनाना चाहते हैं। शायद वेस्टर्न तरीके और उनके कल्चर के हिसाब से प्रपोज़ करना अब सेफ है। फूल, मोमबत्ती और चॉकलेट. बहुत दुखद! ये एक्शन उनके खिलाफ लिया जा रहा है जो अपने रिश्ते के लिए सिर्फ आशीर्वाद लेना चाहते थे।'

PunjabKesari

बता दें, केदारनाथ धाम में इस तरह प्यार का इज़हार करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं, मामला तूल पकड़ते देख मंदिर समिति ने इस पर एक्शन लिया और पुलिस से कपल के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की, जिस पर पुलिस ने आश्वासन दिया कि कपल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static