आंबेडकर पर सियासी संग्राम: अमित शाह के बयान के विरोध में आज बसपा करेगी प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 12:09 PM (IST)

UP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के निर्देश का बाद पार्टी इसका विरोध प्रदर्शन करेगी। बसपा आज दोपहर 1ः00 बजे हजरतगंज अंबेडकर प्रतिमा पर प्रदर्शन करेगी।

टिप्पणी को वापस लेने की माँग करेगी बसपा 
दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर संसद में जो बयान दिया है उससे सर्वसमाज के लोग काफी उद्वेलित और आक्रोशित हैं और पार्टी शाह के बयान के विरोध में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करेगी। मायावती ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा था, ''केन्द्रीय गृहमंत्री से संसद में बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी को वापस लेने की माँग को लेकर बीएसपी द्वारा कल देश भर में जिला मुख्यालयों पर शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्वसमाज से अपील। बाबा साहेब के नाम पर छलावापूर्ण राजनीति करने वालों से सावधानी जरूरी।''
यह भी पढ़ेंः भाजपा ‘डबल इंजन' की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर' की सरकार: अखिलेश यादव
​​​​​​​

''कांग्रेसी नेता का आज दौरा घड़ियाली आँसू'' 
मायावती ने कहा कि ''भारतीय संविधान के मूल निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का अनादर/अपमान व उनके करोड़ों अनुयाइयों के प्रति हीन भावना का दुखद परिणाम है परभणी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं। साबित है कि कांग्रेस व भाजपा आदि कोई इनका सच्चा हितैषी नहीं सबकी नीयत, नीति में खोट। उन्होंने आगे लिखा, ''परभणी घटना को लेकर कांग्रेसी नेता का आज दौरा घड़ियाली आँसू, क्योंकि बाबा साहेब के जीतेजी व उनके देहान्त के बाद भी कांग्रेस का उनके व उनके अनुयाइयों के हित व कल्याण के प्रति रवैया हमेशा जातिवादी व तिरस्कारी रहा है। इनको दलित-पिछड़ों की याद केवल इनके बुरे वक्त में आती है।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static