विदेशों में संकटग्रस्त यूपीवासियों को वापस लाएगी सरकार, स्वामी प्रसाद बोले- SC/OBC के आरक्षण पर BJP ने चलाई तलवार, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 08:13 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि विदेशों में फंसे लोगों की वापसी कराई जाएगी और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूतावास से संपकर् कर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री गोरखपुर प्रवास के दौरान दूसरे दिन रविवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में देवरिया व कुशीनगर से कुछ महिलाओं ने अपने परिजनों के थाइलैंड, ओमान आदि देशों में फंसे होने की जानकारी देकर उनकी वतन वापसी की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता मत करिए और विदेशों में फंसे लोगों की वापसी कराई जाएगी जिससके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूतावास से संपकर् कर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार ने SC/OBC के आरक्षण पर तलवार चलाई। मैं जब भाजपा में था तो इसका विरोध किया। जब पार्टी ने SC/OBC के आरक्षण पर बात नहीं मानी तो मैने पार्टी छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अब भाजपा में जाने का कोई सवाल नहीं उठता। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा का संविधान में कोई विश्वास नहीं है इसलिए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में भी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को नहीं रखा है।
1- 'PM मोदी और CM योगी के कार्यों को देख कर विपक्ष घबरा गया'
जौनपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजी) एवं उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) ब्रजेश पाठक के सलाहकार डॉ सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को देख कर विपक्ष घबरा गया है । उनके पास कोई मुद्दा नही है । बीजेपी ने जमीन पर उतर कर कार्य किया है । विपक्षियों का गठजोड़ इण्डिया विफ़ल साबित होगा।
2-Crime News: दर्शन करने आई युवती से दुष्कर्म, जिला पंचायत सदस्य सहित दो लोगों पर FIR दर्ज
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र में मां शीतला के दर्शन करने आई युवती से कथित दुष्कर्म करने के आरोप में जिला पंचायत सदस्य सहित दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है
3-Bhadohi News: भाजपा सांसद रमेश बिंद को मिली जान से मारने की धमकी, मामला की जांच में जुटी पुलिस
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिंद को भदोही आने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। रमेश सिंह ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दी है।
4- महिला का सड़क किनारे बच्चे को जन्म देना शर्मनाक, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार के लोग बोल रहे हैं झूठ: अंशू अवस्थी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजभवन के निकट साढ़े चार महीने की गर्भवती महिला ने रविवार को सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया। भ्रूण को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अब घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी ने योगी सरकार पर तंज कसा है।
5-भाजपा नेता का बड़ा दावा, रालोद के मतदाता आज भी BJP की ओर आकर्षित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि 2009 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने पांच सीट जीती थीं, लेकिन गठबंधन से हटने के बाद के आम चुनाव में रालोद को एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी।
6-जन स्वास्थ्य की रक्षा सरकार की उच्च प्राथमिकता का विषय है: CM योगी
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि जन स्वास्थ्य की रक्षा सरकार की उच्च प्राथमिकता का विषय है और इसमें किसी भी तरह की कोताही अक्षम्य होगी।
7- काल बनकर गिरा आशियाना! मलबे में दबकर एक की मौत, 2 मजदूर घायल
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर मकान बनवाने के दौरान पड़ोस का मिट्टी से बना एक मकान गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
8- Gadar 2: 'गदर 2' की सफलता से खुश हुईं Kangana Ranaut, बोलीं- तारा सिंह, सनी देओल अमर रहें
यूपी डेस्क: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है। मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपए का कारोबार किया। जहां तमाम सितारे सनी देओल को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। इन सबके बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने ‘गदर 2’ की सक्सेस पर अपना रिएक्शन दिया है।
9-‘मैं नहीं गद्दार, मुझे देश से प्यार, पति नसरुल्लाह के साथ आउंगी भारत’, अंजू का वीडियो वायरल
भारत से पाकिस्तान गई अंजू का एक और वीडियो आया सामने...उसने भारत आने की बात कही.. अंजू के साथ इस वीडियो में नसरुल्ला भी नजर आ रहा है...अंजू का कहना है कि उसे लेकर मीडिया में काफी अफवाहें हैं,
10- घोसी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने घोषित किया प्रत्याशी, सुधाकर सिंह को बनाया उम्मीदवार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के लिए सपा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। सपा ने सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।