नग्न घूमता था मंदबुद्धि युवक, सगे भाई ने ब्लेड से हत्याकर खेत में ही जला दिया शव... गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 04:57 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा क्षेत्र में एक व्यक्ति को मानसिक रूप से कमजोर अपने छोटे भाई की हत्या कर उसका शव जलाने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पिछली 23 मई को स्योहारा थाने के मुबारकपुर गांव में एक युवक का अधजला शव मिला था। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान पंकज (22) के रूप में हुई थी। घटना की जांच के दौरान मृतक के बड़े भाई अशोक (32) को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपने भाई की हत्या का गुनाह कुबूल कर लिया। सिंह के मुताबिक अशोक ने पूछताछ में बताया है कि पंकज मन्दबुद्दि था और वह नग्न घूमता रहता था और घर में लड़ता-झगड़ता रहता था।
उन्होंने बताया कि पिछली 22 मई को पंकज गांव के बाकलवाला तालाब के पास बैठा था और घर चलने की बात कहने पर वह मारपीट करने लगा। उन्होंने बताया कि मारपीट होने से गुस्से में आये अशोक ने जेब में रखे ब्लेड से पंकज की हत्या कर दी और शव पर गन्ने की पत्ती डालकर आग लगा दी।