‘कुछ अच्छी खबर’ ट्वीट कर हॉस्पिटल पहुंची बागी कांग्रेस MLA अदिति सिंह, जिला अस्पताल को सौंपा 60 ऑक्सीजन सिलेंडर

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 11:20 AM (IST)

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का कहर जारी है। ऐसे में श्मशान, अस्पताल से लेकर घर व सड़कों तक पर हाहाकार मचा हुआ है।  रायबरेली से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह आज यानि शनिवार की सुबह-सुबह ही 60 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंच गईं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

अदिति सिंह ने ट्वीट कर लिखा 'कुछ अच्छी खबर!, मैं व्यक्तिगत रूप से रिमझिम इस्पात, हमीरपुर को धन्यवाद देना चाहती हूं कि हमारे ऑक्सीजन सिलेंडर को मुफ्त में रिफिल किया गया। अदिति सिंह का कहना है कि उन्होंने 60 सिलेंडरों को रिफिल कराया हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यहां संक्रमित निकल रहे हैं। चपेट में आकर आज भी 7 लोगों की मौत हो गई है और 428 पॉजीटिव मिले हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static