नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 में हमीरपुर में हुई रिकॉर्ड वोटिंग, प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 03:21 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह): हाल ही में उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023  के अंतर्गत प्रदेश स्तर से निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत हेतु जारी रैंकिंग में जनपद हमीरपुर को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद हमीरपुर में सभी नगरी सातों नगरीय निकायों को मिलाकर कुल 66.9% मतदान हुआ है। पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत के मामले में प्रथम स्थान पर आने वाले कानपुर देहात जनपद में हमीरपुर से मात्र 0.4 % मतदान अधिक हुआ है।

PunjabKesari

बता दें कि, जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने की जनपद की इस उपलब्धि का श्रेय नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दिन जनपद में अत्यधिक गर्मी/तापमान होने के बावजूद भी बूथों पर जाकर अपने अधिकार व कर्तव्य को निभाते हुए मतदान करने वाले मतदाताओं को दिया। इसके अलावा उन्होंने इसका श्रेय लोगों को अपने बूथों पर जाकर मत का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने वाली निर्वाचन विभाग की टीम को दिया।  ज्ञात हो कि जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु लगाई गई। टीम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेशचंद्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, सभी तहसीलों के एसडीएम, स्कूलों के शिक्षक व छात्र-छात्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः उमेशपाल हत्याकांड में नया खुलासाः अली ने सौलत को भिजवाया था मैसेज, कहा- असद को भेज देना उमेश की लोकेशन और तस्वीरें

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, 11 मई 2023 को जनपद में संपन्न हुए नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में नगर पालिका परिषद हमीरपुर में 62.45%, नगर पालिका परिषद मौदहा में 65.66%, नगर पालिका परिषद राठ में 69.77 %, नगर पंचायत सुमेरपुर में 63.89%, नगर पंचायत कुरारा में 68.19%, नगर पंचायत सरीला में 73.46% तथा नगर पंचायत गोहांड में 85.64 % मतदान, इस प्रकार सभी सातों नगरीय निकायों  को मिलाकर कुल 66.9% मतदान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static