यूपी पुलिस में 49,568 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से, एेसे करें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 12:45 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाहियों के लिए एक बार फिर से बंपर भर्ती होने जा रही है। इसके लिए पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने शनिवार से आवेदन मांगे हैं। आवेदन अॉनलाइन भरे जाएंगे। इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बीते 1 साल के अंदर इतने बड़े पैमाने पर यह दूसरी भर्ती शुरू की है।

बोर्ड ने बताया कि सिविल पुलिस में 31,360 व पीएसी में 18,208 भर्तियां होनी हैं। पीएसी में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं जबकि सिविल पुलिस में पुरुष व महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की अंतिम तारिख 8 दिसम्बर है। आवेदन के लिए 400 रुपए का शुल्क रखा गया है।

बता दें कि 19 नवंबर से सिपाहियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 8 दिसंबर तक आवेदन स्वीकार होने के बाद 300 नंबर की लिखित परीक्षा होगी और जिसके बाद शारीरिक परीक्षा के बाद सिपाहियों का चयन किया जाएगा। परीक्षा में गलत उत्तर पर माइनस मार्किंग होगी। सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद शारीरिक परिक्षण होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जिसके बाद चयन सूची तैयार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static